
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का आज जन्मदिन,पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के 61 वे जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके उत्तम स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’’
27 जुलाई 1960 को जन्मे उद्धव ठाकरे अपने पिता बाल ठाकरे के साए में रहकर राजनीति की. पिता की मृत्यु के बाद उन्हें शिवसेना की कमान मिलीं जिसके बाद उन्होंने पार्टी को कई मुश्किलों से निकालकर एक बार फिर महाराष्ट्र में सत्ता की उस शिखर तक पहुंचा दिया जिसके लिए शिवसेना के कार्यकर्ता दिन-रात सपना देखते थे.
महाराष्ट्र में कांग्रेस और बीजेपी के नेता ये मान चुके थे कि अब शिवसेना का वक़्त ख़त्म हो गया है और राज ठाकरे की पार्टी मनसे का प्रभाव भी बढ़ रहा था लेकिन उद्धव ने जिस संयम से इस पूरे वक़्त पार्टी को संभाला उससे सभी हैरान रह गए. उद्धव ने महाराष्ट्र में शिवसेना का चेहरा उग्र हिंदुत्व वाली पार्टी के अलावा अब विकास के लिए सोचने वाली पार्टी का बना दिया है. एक ऐसी पार्टी जो करप्शन के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है.