
जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम, वहां तुरंत हटेंगे लॉकडाउन प्रतिबंध, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
महाराष्ट्र में लॉकडाउन से जुड़े कड़े प्रतिबंधों से छूट (Unlock in Maharashtra) मिलने जा रही है. जल्द यह फैसला हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope,Health Minister) ने आज (सोमवार, 26 जुलाई) कोरोना से जुड़ी एक अहम बैठक खत्म होेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा. राजेश टोपे ने कहा कि जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत या इससे कम है, वहां लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंध लगाए रखना उचित नहीं है. इसलिए इस बात पर सहमति बन गई है कि ऐसे जिलों और महानगरपालिका क्षेत्रों में जहां कोरोना पॉजिटिविरी रेट कंट्रोल में है और यह 1 प्रतिशत या उससे नीचे हैं, वहां लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हालांकि लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में ढिलाई को लेकर आम सहमति बन गई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेंगे. निर्णय लेने से पहले वे टास्क फोर्स (Maharashtra State Corona Task Force) के विशेषज्ञों से एक बार बात करेंगे. इतना तय है कि जहां कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, वहां नियमों और प्रतिबंधो को कड़े बनाए रखने का कोई तर्क नहीं है. वहां प्रतिबंधों को कायम रखना उचित भी नहीं है. इसलिए इस बात पर सहमति बन चुकी है कि कोरोना नियमों में ढील दी जाए और जनता को राहत पहुंचाई जाए.