
नागपूर
25% फीस माफ करें निजी स्कूल, गडकरी ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिलाधिकारी और शिक्षा उप संचालक को निजी शाला संचालकों से चर्चा कर उन्हें कोरोना के संकटकाल को देखते हुए विद्यार्थियों की फीस 25 प्रतिशत कम करने और शेष 75 प्रतिशत फीस किस्तों में स्वीकार करने की विनती करने का निर्देश दिया है. कोरोना के संकट के चलते सभी क्षेत्र के लोग विविध समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
गडकरी से विद्यार्थी व पालकों का एक शिष्टमंडल हाल ही मिला था और 50 प्रतिशत फीस में छूट की मांग की थी. उन्होंने इस समस्या का रास्ता निकालने के लिए अपने निवास पर बैठक ली. बैठक में मेयर दयाशंकर तिवारी, विधायक प्रवीण दटके, नागो गाणार, विकास कुंभारे, जिलाधिकारी आर. विमला, शिक्षा उप संचालक जामदार, कल्पना पांडे, भारतीय विद्या भवन के राजेंद्र पुरोहित, विविध शाला संचालक, प्राचार्य व पालक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.