
“सरकार जगाओ वाणिज्य बचाओ” संघर्ष समिति का गठन
24जुलाई को नागपुर में कोरोना पॉजिटिविटी का रेट 0.16% है फिर भी यहां लेवल 3 के निर्बंध जारी है और व्यापार को दोपहर 4:00 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है इससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है सरकार तत्काल इस पर ध्यान देकर रेस्टोरेंट्स को रात 11:00 बजे तक और दुकानों को रात 8:00 बजे तक खुले रखने की अनुमति दें अन्यथा रास्ते पर उतरने का ऐलान “सरकार जगाओ वाणिज्य बचाओ संघर्ष समिति” द्वारा किया गया।
सरकार जगाओ वाणिज्य बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक के तौर पर दीपेन अग्रवाल और सचिव के तौर पर तेजिंदर सिंह रेनू की नियुक्ति की गई
इस समिति के सदस्यों ने आज नागपुर के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें व्यापार में समय के बंधन से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया और कई व्यापारी क्षेत्र और छोटे व्यापारी की हालत इतनी खराब हो गई की वो अस्तित्व का संघर्ष कर रहे है ऐसी जानकारी दी
सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए 26 जुलाई सोमवार को समिति द्वारा दोपहर 4 बजे संविधान चौक से कलेक्टर ऑफिस और नागपूर मनपा कार्यालय पर शांतिपूर्ण और मौन विरोध मार्च निकाला जाएगा। 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे हिस्लॉप कॉलेज से गांधी पुतला वैरायटी चौक तक कार बाइक रैली निकाली जाएगी।