
नागपूर
नागपूर में 6000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट और मिले 3 पॉजिटिव
नागपूर दि 25 जुलाई : प्रशासन द्वारा दिए गए कोरोना आंकड़ों में आज तफावत देखने को मिली,ग्रामीण में जहा 0 कोरोना टेस्ट बताई गई वही 1 पॉजिटिव मिलने की बात कही गई है
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 6169 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे सिर्फ 3 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 2+ ग्रामीण 1+ जिले के बाहर 0 का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 20 लोगो ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में अब सिर्फ 227 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 176 ,ग्रामीण में 46 और बाहर के 5 का समावेश है