
दुकानें-होटल देर शाम तक खोलने की छूट मिलने की संभावना
महाराष्ट्र में जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, ऐसे दुकानदारों को देर शाम तक दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती है. दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए कार्यालयों और संस्थानों को भी पूरी क्षमता से चलाने और आने-जाने की अनुमति मिल सकती है. इस बारे में घोषणा सोमवार को होना संभव है. इन सबके अलावा और भी कई प्रतिबंध जो फिलहाल राज्य में चल रहे हैं, उनमें छूट दिए जाने की
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि दुकानों को खोलन की समय सीमा बढ़ाने और प्रतिबंधों में ढील देने की मांगें काफी ज़ोरदार ढंग से लगातार उठाई जा रही हैं. हमारे पास ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम इन मांगों पर विचार ना करें. अगर कोरोना के नियमों का पालन किया जाता है. दुकानदार और उनके स्टाफ वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं तो दुकानें, होटल या रेस्टॉरेंट्स देर शाम तो खोलने देने में कोई हर्ज नहीं है