
पोर्न सर्च में नागपूर तिसरे नंबर पर,पुणे पहले और नाशिक दूसरे नंबर पर
गूगल में पॉर्न सर्चिंग के मामले में महाराष्ट्र के तीन शहर पहले, दूसरे और तीसरे क्रमांक पर आए हैं. इन शहरों में पुणे, नासिक और नागपुर हैं. इनमें पहले नंबर पर पुणे है, दूसरे नंबर पर नासिक है और तीसरे नंबर नागपुर का नाम है.
कॉलेज जाने वाले लड़कों और लड़कियों के अलावा महिलाएं भी बहुत अधिक संख्या में गूगल में पॉर्न सर्च करती हैं. यानी युवाओं के अलावा महिलाओं द्वारा भी अच्छी-खासी तादाद में पॉर्न सर्च किया जा रहा है और बड़े चाव से देखा जा रहा है.
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि कई बुजुर्ग भी पॉर्न का शौक पाल रहे हैं. खास तौर से पॉर्न वेब साइट्स पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन देकर कई बुजुर्गों को ठगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. ‘हसीन महिलाओं से दोस्ती करो, सिर्फ हजार रुपए में’ जैसे लिंक्स और मैसेज भेज कर बुजुर्गों और अधेड़ उम्र के लोगों को ठगने की घटनाएं सामने आई हैं. सीधा न्यूड कॉल कर वीडियो बना लिया जाता है और लाखों रुपए ठग लिए जाते हैं. पिछले दिनों ऐसी ढेर सारी खबरें सामने आई हैं