
कल से शुरू होंगा सावन का महीना,जाने पूजा विधि
कल 25 जुलाई से सावन महीन शुरू हो जाएगा. कल 25 जुलाई दिन रविवार को सावन महीना का पहला दिन है. इसके अगले दिन 26 जुलाई को सावन सोमवार का व्रत रखा जाएगा. सावन के महीने के सोमवार दिन का महत्व बहुत ही ज्यादा होता है. सावन में देवों के देव महादेव की विधि- विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
इस साल 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा. सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा. आइए जानते हैं सावन में कैसे करें भगवान शिव की पूजा
सावन माह पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
शिवलिंग पर गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
भगवान शिव को बेल पत्र और पुष्प अर्पित करें.
इसके बाद भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.
इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.