
फैसला ऑन द स्पॉट:अजनी में युवक की हत्या,हत्यारे को सुबह दोस्तो और बस्ती के लोगो ने मौत के घाट उतारा
नागपूर दि 24 जूलाई : अजनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहा रात में एक युवक की अपराधी किस्म के लोगो ने हत्या कर दी,सुबह हत्यारे को उसी जगह लाकर मृतक के दोस्तो और बस्ती के लोगो ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल्यानगर में कल रात इलाके के कुख्यात बदमाश शक्तिमान उर्फ शिवम गुरदे (25) ने स्वयंदीप नगराले (21) नामक युवक की अपने साथियो संग मिलकर हत्या कर दी. शक्तिमान का इलाके में काफी दबदबा था और वह अपनी गैंग निर्माण कर इलाके में अवैध कार्य कर रहा था.स्थानिक नागरिको ने दी जानकारी के मुताबिक शक्तिमान ने स्वयंदीप को बलात्कार के मामले में फंसा दिया था और इसी को लेकर उनमें अनबन चल रही थी
कल रात स्वयंदीप ऑटो में बैठा था तभी शक्तिमान ने 3 अन्य साथियों के साथ उसपर घातक हथियार से हमला कर दिया जिसमे जगह पर ही स्वयंदीप की मौत हो गई ,स्वयंदीप की हत्या की खबर तेजी से इलाके में फैली और लोगो में रोष पैदा हो गया , पोलिस को हत्या की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर जांच करने के बाद रात में ही शक्तिमान के 3 साथियों को हिरासत में ले लिया जबकि शक्तिमान फरार हो गया
स्वयंदीप के मित्रो और बस्ती के लोगो ने रातभर शक्तिमान को इलाके में ढूंढा और आखिर सुबह वह भांडे प्लॉट में अपने मामा के घर मिला,वहा से उसको घटनास्थल पर लाया गया जहा स्वयंदीप के मित्रो और बस्ती के लोगो ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना से नागपूर में घटी अक्कू यादव हत्याकांड की याद ताजा हो गई जिसमे बस्ती वालो ने परेशान होकर फैसला ऑन द स्पॉट करते हुवे शातिर अपराधी अक्कू यादव की हत्या कर दी थी