
महाराष्ट्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों को आदेश :जरूरी हो तभी करे मोबाइल फोन का इस्तेमाल
देश में पेगासस स्पाइवेयर जासूसी के चर्चित मामले के बीच महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों को ऑफिस में मोबाइल फोन का कम से कम इस्तेमाल करने का फरमान जारी किया है. महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों से कहा कि वे ऑफिस टाइमिंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग कम से कम करें. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लैंडलाइन फोन मोबाइल से ज्यादा बेहतर है.
महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि ऑफिशियल काम के लिए जरूरी होने पर ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
इसके अलावा इस आदेश में कहा गया है कि अगर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना है तो टेक्स्ट मैसेज का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए और इन उपकरणों के जरिए बातचीत कम से कम होनी चाहिए. सरकार ने कहा कि ऑफिस समय के दौरान मोबाइल उपकरणों के माध्यम से सोशल मीडिया का उपयोग भी सीमित किया जाना चाहिए.
पिछले रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह ने खुलासा किया कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के जासूसी साफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं और एक मौजूदा न्यायाधीश, कई उद्योगपतियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल फोन नंबरों को निशाना बनाया गया.