
नागपूर :सुंदर और अमीर गर्लफ्रेंड से मिलाने का सब्जबाग और 88 हजार की लगाई चपत
महिला मित्र बनाने के लिए मेंबरशिप के नाम पर दो युवकों को एक महिला ने 88 हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस के अनुसार महेंद्र नगर निवासी आकाश मंगेश पखिड़े (21) ने पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आकाश ने पुलिस को बताया कि, 16 सितंबर 2020 को उसके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। मैसेज में कहा गया कि, गर्लफ्रेंड क्लब की मेंबरशिप लेने पर विविध शहर में सुंदर और अमीर महिला-युवती के साथ मुलाकात कराई जाएगी। साथ ही अपने कौशल से महिला या युवती का दिल जीतने पर उससे एकांत में बातचीत करने का ऑफर दिया गया। इसके लिए बड़ी रकम देने का लालच देते हुए बताया गया कि, प्राप्त होने वाली रकम में से 75 प्रतिशत तुम रखना और 25 प्रतिशत हमें देनी होगी। लालच में आकर आकाश क्लब में करीब 2 हजार रुपए जमा कर दिए।
आकाश के मित्र को भी इसी प्रकार प्रलोभन देकर उसे कई बार फोन करने वाले आरोपी और सोनिया नामक महिला ने गूगल-पे के माध्यम से उन्हें करीब 86 हजार रुपए की चपत लगा दी। आरोपी बार-बार पीडितों से मीठी- मीठी बातें करके पैसे ऐंठने का काम करते गए। जब आकाश और उसके मित्र में समझ में आया कि, उनके साथ ठगी हो रही तब उन्होंने पांचपावली थाने में शिकायत की। आकाश पखिड़े की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।