
ग्रामीण
नागपुर ग्रामीण में बढ़ रहा डेंगू ,सावनेर में 1 महीने में 5 मरीज
नागपुर ग्रामीण में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है .सावनेर तालुके में इस महीने डेंगू के 5 नए मरीज मिले है, मरीजों की संख्या ना बढ़े इसलिए सावनेर नगर परिषद और ग्राम पंचायतों ने डेंगू के रोकथाम के उपाय योजना पर कार्य शुरू कर दिया
सावनेर तालुका के खापा ,नरसाला, उमरी ,नंदापुर और शहर के प्रोफेसर कॉलोनी ऐसे 5 डेंगू के मरीजों की नोंद पिछले 1 महीने में की गई. ग्राम पंचायतों ने एक दिन सुखा दिन करके मनाने की अपील ग्रामस्थों से की है, इसी के साथ प्रशासन ने फागिंग भी शुरू कर दिया है. कूलर और जमा पानी बदलने की सूचना भी प्रशासन ने गांववासियों को दी और नागरिकों से प्रशासन की सूचना पर अमल करने और साफसफाई रखने का आव्हान किया है