
महाराष्ट्र
मोदी सरकार ने फोन टेपिंग से मध्य प्रदेश और कर्नाटक की सरकारें गिराई गईं: नाना पटोले
केंद्र सरकार फोन टेपिंग का इस्तेमाल राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है. यह आरोप महराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole, Congress President, Maharashtra) ने लगाया है. उन्होंने यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और कर्नाटक की सरकार भी फोन टेपिंग करके ही गिराई गई है.
नाना पटोले ने कहा कि पैगेसस प्रकरण गंभीर है. इस मुद्दे पर कांग्रेस कल (गुरुवार, 22 जुलाई) राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी. राज्यपाल से कांग्रेस अपील करेगी कि वे राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहें. पटोले ने कहा कि मैंने विधानसभा में फोन टेपिंग का मुद्दा उठाया था. मेरा फोन भी टेप किया गया था. उस पर सरकार ने जांच समिति स्थापित करने का आश्वासन दिया था. सरकार यह समिति तुरंत गठित करे और सच को सामने लाए.