
पोर्न फिल्मों के मामले में अब शिल्पा शेट्टी से हो सकती है पूछताछ
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस केस में अब राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस जल्द ही शिल्पा को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के अधिकतर बिजनेस में उनकी पार्टनर हैं जिसकी वजह से उनसे पूछताछ की जा सकती है.
अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ी या जांच में कुछ ऐसे तथ्य आए तो शिल्पा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. बता दें, राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस समय पुलिस कस्टडी में हैं. राज को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.