
नागपूर
नागपुर का मौसम बदला, उमस से निजात ,ठंड बढ़ी
नागपूर : नागपुर में मंगलवार की दोपहर से रुक रुक कर अच्छी बारिश हो रही है जो आज बुधवार को भी जारी है, इस बारिश से नागपुर वासियों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है और मौसम में ठंड बढ़ी है
तापमान में 7 से 8डिग्री की कमी आई है और मौसम सुहाना बन गया है, मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन अच्छी बारिश नागपुर जिले में हो सकती है
आज बुधवार को सुबह से ही बादल थोड़ी थोड़ी देर बाद रिमझिम बरस रहे हैै ,मौसम सुहाना होने से और तापमान में कमी से नागपुरवासियो को गर्मी और उमस से निजात मिली है