
वर्धा रोड साई मंदिर मेट्रो पुल के नीचे महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी
नागपूर:छत्रपति चौक साईमंदिर के समीप मेट्रो पुलिया के नीचे मिली महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी मच हुई,शव को देखकर पहले रेप और हत्या का अनुमान लगाया गया, लेकिन पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टर ने कोई संदेह नहीं जताया जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
मृतक की पहचान सुमन पटेल (45) हुई हैै जो साई मंदिर से छत्रपति चौक के बीच भीख मांगकर अपना पेट भरती थी,कई वर्षों से सुमन छत्रपति पुलिया के नीचे ही गुजर-बसर कर रही थी. उसके साथ दीपक नामक व्यक्ति भी रहता था. वह भी भीख मांगता है.
पुल के नीचे अर्धनग्न लाश दिखाई देने पर लोगो ने पोलीस को सूचना दी, पोलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर का कहना है कि महिला के साथ कोई जोर-जबरदस्ती होने के निशान नहीं है,मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोलीस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की