
नागपूर
नागपूर शहर में कोरोना के नए पॉजिटिव बढ़े
नागपूर दि 18 जुलाई: कोरोना संक्रमण के मामले में पिछले कुछ दिनों से नागपुर जिले को राहत मिल रही थी पर आज नागपुर शहर में कोरोना के नए मरीज की संख्या बढ़ने से कहीं वापस जिले में कोरोना तो नही बढ़ रहा यह आने वाले कुछ दिनों में साफ होो जाएगा
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 6287 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 20 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 16+ ग्रामीण 2+ जिले के बाहर 2 का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 19 लोगो ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में अब सिर्फ 311 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 233 और ग्रामीण में 76 और जिले के बाहर 2 का समावेश है