
राहुल गांधी ने नागपूर के कांग्रेस सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ झूम मीटिंग की
जो डर गया, वो आरएसएस में गया : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आज काँग्रेस के सोशल मिडिया के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से झूम मिटिंग के माध्यम से सीधा संपर्क साधते हुए ‘डरो मत’ का नारा लगाया. कार्यकर्ताओ से संवाद साधते हुए उन्होंने कहा कि काँग्रेस पहले एक परिवार है, बादमे राजनीतिक पार्टी. जब भी हमारे परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में होता है, तो जिस तरह हम उस परिवार के सदस्य की मदत करते है, उसी तरह हमारा कोई कार्यकर्ता जब भी किसी मुसीबत में होता है, तो एक परिवार के सदस्य की तरह हम सभी को उस कार्यकर्ता की मदत करणे के लिये आगे आना चाहीये. काँग्रेस कार्यकर्ता को सच्चाई की लढाई लड़ते हुए किसी से डरने की जरूरत नही. जिस दिन कांग्रेस कार्यकर्ता डर गया समझो वो आरएसएस में गया. जिस दिन राहुल गांधी भाजपा और आरएसएस से डर जायेगा, समझो उस दिन से वो इस परिवार का हिस्सा नही रहेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया डर गए और अपनी संपत्ती बचाने आरएसएस में चले गए. कांग्रेस पार्टी को निडर कार्यकर्ता चाहिए, जो इन झूठ के खिलाफ बेधड़क अपनी आवाज उठा सके.
इस मीटिंग में देश भर से ३५०० के भी ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे. नागपुर से अ. भा. कांग्रेस समन्वयक बिलाल अहमद, पूर्व विदर्भ समन्वयक सुमित लोनारे, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव आकाश तायवाडे, प्रदेश सचिव श्रिया ठाकरे, प्रदेश सचिव आदेश मोडोड, विधानसभा अध्यक्ष निलेश देशभ्रतार, अजिंक्य ठाकरे, शुभम खुराणा, दुर्गेश पांडेय समेत बाकी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया.