
महाराष्ट्र
अगले 1 घंटे में देख सकेंगे दसवीं का रिजल्ट, 4 घंटे से है वेबसाइट क्रैश
महाराष्ट्र में आज दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया दोपहर 1:00 बजे ईयर रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया पर पिछले 4 घंटे से वेबसाइट क्रैश होने से छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में खासी परेशानी हो रही है
अगले 1 घंटे में छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकेंगे ऐसा दावा शिक्षण मंडल के अध्यक्ष दिनकर पाटील ने किया तांत्रिक कारणों से वेबसाइट क्रैश हो गई थी और इस इस को जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा है ऐसी जानकारी उन्होंने मायभूमि न्यूज को दी
इस साल राज्य मेंं16,58,624 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी और वह अपना रिजल्ट देखने के लिए आज सुबह से ही उनमें उत्सुकता थी पर वेबसाइट क्रैश होने से वो अपना रिजल्ट नही देख पा रहे थे