
नागपूर
नागपूर : अजनी में देह व्यवसाय अड्डे पर छापा,मुन्नी गिरफ्तार
नागपूर दि 15 जुले: क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा विभाग टीम ने अजनी इलाके में चल रहे देह व्यवसाय अड्डे पर छापा मारा और देह व्यवसाय कर रही युवती को छुड़ाया
पुलिस को जानकारी मिली थी की अजनी थाना क्षेत्र के ताज नगर गली नंबर 2 निवासी मुन्नीबाई मकसूद पठान (45) युवतियों से देह व्यवसाय करा रही है, पुलिस ने छापा मारा तो एक युवती वहां पर मिली जिससे छुड़ाया गया. पुलिस ने मुन्नी बाई को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया