
जल्द महाराष्ट्र में लॉकडाउन नियमों में छूट की घोषणा संभव
आज राज्य मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक है. इस बैठक में महाराष्ट्र में नियमों और प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा होनी है.
दुकानें खुलने की समय सीमा बढ़ाने पर कोई निर्णय हो सकता है. व्यापारियों का दबाव है कि दुकानों को शनिवार और रविवार भी खोलने की छूट दी जाए और दुकानों का समय शाम 4 बजे की बजााए रात 10 बजे तक बढ़ाया जाए. आज इस संबंध में मंत्रिमंडल पर चर्चा करके निर्णय लिया जा सकता है.
राज्य में और खासकर मुंबई में कोरोना संक्रमण कम हो गया है. इसलिए राज्य में अगले हफ्ते से लॉकडाउन के नियमों में धीरे-धीरे ढील देने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. प्रतिबंधों में छूट किस तरह से दी जाए, इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट कोरोना टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री को भेजी है. आज इसी रिपोर्ट पर चर्चा कर धीरे-धीरे नियमों में छूट देने का निर्णय लिया जाएगा. नियमों को शिथिल करने के लिए इस बार ‘ओपनिंग अप’ (Opening Up) नाम से कंसेप्ट सामने रखा गया है. पहले चरण में होटल, रेस्टॉरेंट और दुकानों के खुले रहने का समय बढ़ाया जाएगा.