
चिदंबरम ने कहा- मोदी सरकार में सिर्फ गडकरी में आवाज उठाने की हिम्मत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पेट्रोल डीजल को लेकर की गई टिप्पणी पर मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में सिर्फ गडकरी में आवाज उठाने की हिम्मत है और ऐसे में उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।
चिदंबरम नेे कहा ‘देश में हर व्यक्ति जानता है कि इस सरकार में सारे निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए जाते हैं। फिर ये मायने नहीं रखता कि कौन वित्त मंत्री है और कौन नहीं है। प्रधानमंत्री खुद ही वित्त मंत्री हैं, रक्षा मंत्री हैं, विदेश मंत्री, खेल मंत्री हैं। वही सब कुछ हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सिर्फ गडकरी में यह साहस है कि वह समय-समय पर आवाज उठाते हैं, लेकिन इन दिनों वह भी खामोश हैं। उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए। उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।”
गडकरी ने सोमवार को नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और इस दौरान कहा था कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं। इसी टिप्पणी को लेकर चिदंबरम ने गडकरी की तारीफ करते हुए उन्हें हिम्मतवाला मंत्री कहा