
नागपूर
दोपहिया सहित फुटाला तालाब में कूदे युवक का शव निकाला गया
नागपुर के फुटाला तालाब में सोमवार को वाड़ी निवासी 19 वर्षीय एक युवक ने अपनी दुपहिया वाहन सहित फुटाल तालाब मे छलांग लगा दी,अचानक घटी इस घटना से सनसनी मच गई .
फूटाला तालाब में खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम वाड़ी निवासी अथर्व राजू आनदेवार (19 वर्ष) बताया जा रहा है.खुदकुशी करने के पीछे आखिर क्या वजह थी इस बात की जानकारी नही मिल पायी है…युवक की बाईक तो तालाब से निकाली गयी जबकि डूबे युवक के शव को ढूंढने काम अग्निशमन दल कर रहा था.. जहा दोपहर 4 बजे युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गयाा