
नागपूर
ईद-उल-अधा बुधवार 21 जुलाई को ,आज से ज़ुल हज्जा शुरू
ईदुल अजहा का चांद दिखाई दिया
नागपुर – रुयत हिलाल कमेटी के अध्यक्ष व काजि दारूल कजा शहर नागपूर के मौलाना मोहम्मद मुर्तूजा ने मदरसा मदिना तुल उलूम से यह ऐलान किया है कि ईदुल अजहा के चांद की आम रुयत हुई है इसलिए १ जिल हिज्जा १२ जुलाई बरोज पीर / सोमवार को होगी और ईदुल अजहा २१ जुलाई बुध को मनाई जाएगी।
इस्लामी न्यायशास्त्र के अनुसार, समिति ने घोषणा की है कि 12 जुलाई ज़ुल हज्जाह का पहला दिन होगा और ईद अल अधा 21 जुलाई को मनाया जाएगा।