
पश्चिम विदर्भ
यवतमाल और पास के जिले नांदेड़ में 4.4 तीव्रता का भूकंप
यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) महसूस किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पड़ोसी नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केन्द्र यवतमाल जिले के साधुनगर में था. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके नांदेड़ में भी महसूस किए गए.