
नागपूर
नागपूर : मनीष नगर में पॉश फ्लैट में चल रहे देह व्यापार अड्डे पर छापा, 3 युवतियों को छुड़ाया
नागपूर दि 10 जुलाई: शहर के रिहायशी इलाके में अपार्टमेंट के पॉश फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस द्वारा छापा डाला गया और 3 युवतियों को छुड़ाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोलिस को जानकारी मिली कि मनीष नगर के एक अपार्टमेंट में देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है, जानकारी पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मनीष नगर के दिलीप रेसिडेंसी के पॉश फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारकर 3 युवतियों को छुड़ाया
देह व्यापार का अड्डा चलाने वाली संचालिका प्रियंका सैय्यद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, प्रियंका ने कुछ दिनों पहले फ्लैट किराए पर लिया था और युवतियों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिखाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था.