
नागपूर
नागपूर : अब अंबाझरी में दिखा तेंदुआ
नागपूर : अंबाझरी परिसर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तेंदुआ देखा गया, गार्ड ने इसकी जानकारी वरिष्ठों को देने के बाद वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया, सूचना के बाद वन विभाग का दस्ता जगह पर पहुंचा और जांच-पड़ताल के बाद उन्हें तेंदुआ के पैरों के निशान मिले हैं
जगह के पास स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की टीम तैनात की गई है वही 10 कैमरा भी लगाए गए हैं