
नाना पटोले फोन टैपिंग मामले में समीती गठित,3 महीने में देंगी रिपोर्ट
महाराष्ट्र (Maharashtra) में नाना पटोले के फोन टैपिंग (Phone Tapping) को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है सूबे के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने भी नाना पटोले (Nana Patole) के फोन टैपिंग मसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत में सच्चाई है। राज्य की उद्धव सरकार (Uddhav Govt) भी इस मामले को लेकर एक्शन मोड़ में नजर आ रही है।
इस मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि एक समिति गठित की गई है जो तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौपेंगी।
ज्ञात हो कि नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में अवैध फोन टैपिंग का मामला कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने उठाया था। पुणे की पुलिस कमिश्नर गैरकानूनी ढंग से महाराष्ट्र में राजनीतिक लोगों का फोन टैप कर रही थीं। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इसकी जांच होगी।