नागपूर

अंबाझरी :कुख्यात गुंडे के हत्यारे गिरफ्तार

2 दिन पहले अंबाझरी थानांतर्गत सुदामनगरी में अपराधी सेवानगर निवासी अक्षय बाबूलाल जयपुरे (25) की हत्या के मामले में पुलिस ने  48 घंटों के भीतर 3 आरोपियों को धरदबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में सुदामनगरी निवासी रोशन कैलाश सनेश्वर (28) और अमन रमेश येरपुड़े (25) के साथ उनकी मदद करने वाला मध्य प्रदेश के बेरडी, तहसील सौंसर, जिला छिंदवाड़ा का निवासी अमन कैलाश सनेसर (26) शामिल है.

आरोपियों के पास से भागने के लिए उपयोग की गई बाइक (एमएच31/बी-8761) भी जब्त की गई. बुधवार रात करीब 9.30 बजे सनेश्वर और येरपुड़े का अक्षय से अवैध शराब के व्यापार को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने अक्षय पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!