
फिल्म के प्रमोशन के दौरान बोल्ड ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुई शिल्पा शेट्टी
हंगामा 2 फिल्म के जरिए लंबे समय बाद शिल्पा शेट्टी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ‘हंगामा 2’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म इस महीने 23 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शिल्पा के अलावा जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ,परेश रावल और प्रणीता सुभाष भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म रिलीज में अब कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसा में कलाकारों ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है।
हाल ही में एक बड़े इवेंट के साथ मुंबई में ‘हंगामा 2’ का प्रमोशन हुआ,’हंगामा 2’ प्रमोशन इवेंट के दौरान शिल्पा बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आईं। अभिनेत्री ने इस इवेंट के लिए बरगंडी कलर के क्रॉप टॉप और लॉन्ग ब्राउन कलर के लैदर स्कर्ट कैरी करती दिखाई दी। शिल्पा के यह ड्रेस काफी रिवीलिंग था, जोकि उनके फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया। इस ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर शिल्पा काफी ट्रोल हो रही है।
एक यूजर ने शिल्पा को ट्रोल करते हुए लिखा ‘’ब्लाउज पहनना भूल गईं’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘लोगों के पास इतने पैसा होने के बावजूद बिना कपड़ों के घूमते हैं।‘