
नागपूर में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड
नागपूर दि 8 जुले: नागपुरवासी कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर काफी सजग दिख रहे है, दिनोंदिन वैक्सीनेशन आंकड़ा शहर और जिले में बढ़ रहा है,पर वैक्सिन की कमी से वैक्सीनेशन मुहिम को बीच-बीच में ब्रेक लग रहा है
बुधवार को वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनने का दावा नागपूर मनपा की ओर से किया गया. बुधवार को जहां सरकारी केंद्रों पर कुल 33,470 लोगों को टीका लगाया गया, वहीं निजी केंद्रों पर 3,114 लोगों को मिलाकर कुल 36,584 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. बुधवार को मनपा, सरकारी और अन्य निजी केंद्रों पर सभी वर्ग में टीकाकरण किया गया था.
आज गुरुवार को 18 प्लस और 45 प्लस के लिए कोवैक्सीन
मनपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर दिया जाएगा. इसी वर्ग में जिन्होंने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया है, उन्हें मेडिकल अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर दूसरा डोज दिया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार कोविशील्ड का पहला डोज जिन्होंने 12 सप्ताह पूर्व लिया हो, उन्हें दूसरा डोज देने की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 45 प्लस के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान के तहत सेंटर्स पर भी वैक्सीन उपलब्ध होगी.