
नारायण राणे मोदी मंत्रिमंडल में बने केंद्रीय मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया गया इसमें कुछ मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए वही कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है जिसमे महाराष्ट्र से नारायण राणे को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्री पद की शपथ दिलवाई। शिवसेना से राजनीति की शुरुआत करने वाले नारायण राणे मंगलवार को दिल्ली पहुंचे जहां उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हो रही अहम बैठक के लिए बुलाया गया था
राजनीति से पहले चलाते थे चिकन की दुकान
लगभग तीन दशक की सियासत में अहम स्थान पाने वाले नारायण राणे का जन्म 10 अप्रैल 1952 को एक सामान्य परिवार में हुआ था। राजनीति के मैदान में उतरने से पहले नारायण राणे ने चिकन की दुकान खोली थी। हालांकि उनके विरोधी आपराधिक इतिहास का आरोप लगाते रहे हैं। ऐसा आरोप है कि साठ के दशक में राणे उत्तर-पूर्व के चेंबूर इलाके में सक्रिय हरया-नारया गैंग में शामिल हुए थे।
शिवसेना के जरिए राजनीती की शुरुवात
1968 में मात्र 16 साल के नारायण राणे युवाओं को शिवसेना से जोड़ने का काम शुरू कर दिया था। शिवसेना में शामिल होने के बाद नारायण राणे की लोकप्रियता बढ़ गई। इससे प्रभावित हो शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने उन्हें चेंबूर में शिवसेना शाखा का प्रमुख बना दिया।