
महाराष्ट्र
गणेश उत्सव : महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर गाइडाइंस जारी किए हैं.
राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वो इस त्यौहार को सादे तरीके से मनाएं।
राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए गणेश मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक हो सकती है. इसके अलावा घरों में विराजमान होने वाले गणपति मूर्ति की ऊंचाई 2 फीट रखने के आदेश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र में 10 दिनों तक मनाया जाने वाला गणेशोत्सव इस साल 10 सितंबर से शुरू होगा। लेकिन इसकी तैयारी कई महीने पहले ही शुरू हो जाती है। मुंबई के सार्वजनिक गणेश पंडालों में 20 फुट तक ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाती है। जिसको देखते हुए सरकार की तरफ से समय रहते ही गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गणेश मंडलों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के तहत सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को महानगरपालिका, नगर पालिका या स्थानीय प्रशासन की नीति के अनुसार गणेशोत्सव के पहले आवश्यक अनुमति लेनी होगी। स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप पंडाल का निर्माण किया जा सकेगा।