
नागपूर
नागपूर में धुआंधार बारिश से सड़कें हुई गायब
नागपूर दि 28 जून: आज नागपूर में इस साल की अभी तक की सबसे जोरदार बारिश हुई,लगभग 2 घंटे हुई इस बरसात से सड़के इस तरह जलमय हुई की मानो सड़के गायब हो गई
नागपूर के कई इलाकों में भारी बारिश से हुए जबरदस्त जलजमाव के दौरान स्थानीय लोग और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वही दूसरी तरह प्रशासन की भी पोल खुल गई
जलजमाव के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।खास कर गांव से शहर में इलाज कराने या किसी और काम से आए लोगों को काफी दूर तक पानी में चलकर गाड़ी पकड़ने के लिए जाना पड़ा। कई लोगों ने कहा नेता और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी-बड़ी बातें करने की जगह लोगों की हित में सच में कुछ विकास का काम भी कर लेते,तो ऐसी स्थिति नहीं रहती।