
महिला की हत्या की कोशिश,जान बचाने दूसरी मंजिल से कूदा व्यक्ति
नागपूर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है,जिसमे 40 वर्षीय महिला की हत्या की कोशिश की गई और लोगो द्वारा जमा होने पर आरोपी ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसमे वो घायल हो गया ,ये घटना महादुला कोरोड़ी में घटित हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय महिला मध्य प्रदेश में काम करती है और नागपूर में उसका घर है ,उसने देखा की कोई व्यक्ति उसको घर की खिड़की से देख कर गलत इशारे कर रहा था,महिला द्वारा शोर मचाने पर लोगो ने उस व्यक्ति को पकड लिया और उसकी पिटाई कर दी
व्यक्ति की पहचान केतन सोनकर (27) के रूप में हुई,लोगो द्वारा पिटाई करने से केतन ने महिला से बदला लेने का मन बनाया और उसे मारने की साजिश रची
घटना की रात उसके फ्लैट में गया जब वह वहां अकेली थी क्योंकि उसका पति कहीं बाहर गया हुआ था. जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ, सोनकर ने दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की महिला ने उससे निपटने की कोशिश की और शोर मचाया, जिसके बाद अन्य निवासी और दुकानदार उसकी मदद के लिए दौड़े. कुछ निवासियों ने सोनकर का पीछा किया, लेकिन बचने के लिए वह दूसरी मंजिल से कूद गया और एक पेड़ पर गिर गया. उसके चेहरे और पैरों में चोटें आई हैं.”
घटना की जानकारी मिलते ही पोलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया