
नागपूर
नागपूर: ट्रिलियम मॉल स्थित बार में छापा,शराब पीती मिली लड़कियां
नागपूर दि 27 जून: नागपूर के ट्रिलियम मॉल में स्थित एजेंट जैक बार में भारी भीड़ थी,लड़के लड़कियां बड़ी संख्या में अंदर और बाहर खड़े थे, इसकी जानकारी नागपूर मनपा के स्क्वाड को मिली तो उन्होंने वहा छापा मारा और जो मंजर सामने आया उसे देखकर सभी दंग रह गए
एजेंट जैक बार में 200 से ज्यादा लड़के और लड़कियां शराब का सेवन कर रहे थे और कोरोना के नियमो की अनदेखी की जा रही थी, एनडीएस स्क्वाड ने बार मालिक पर 30,000 हजार का जुर्माना लगाया
इतनी बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां शराब का सेवन करते मिलने से हड़कंप मचा