
Breaking News
नागपूर जिले में बचे अब सिर्फ 461 एक्टिव कोरोना मरीज
नागपूर दि 26 जून: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के नए संस्करण डेल्टा प्लस ने महाराष्ट्र में दस्तक देकर चिंता का वातावरण बनाया है वही नागपूर में दिन बी दिन कम हो रहे एक्टिव कोरोना मरीज के आंकड़े राहत दे रहे है
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 7480 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे सिर्फ 18 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 11+ ग्रामीण 6+ जिले के बाहर 1 का समावेश है) वही आज 2 मौत हुई जिसमे शहर में 1 और जिले के बाहर के 1 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 81 लोगो ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में अब सिर्फ 473 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 451 और ग्रामीण में 22 का समावेश है