
नागपूर
नागपूर में कोरोना के आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी
नागपूर दि 24 जून: नागपूर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आज मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली , कम टेस्ट होने के बावजूद कोरोना के आंकड़े बढ़े
पिछले 24 घंटो में नागपूर में 6647 कोरोना टेस्ट की गई जिसमे शहर में 5208 और ग्रामीण में 1439 टेस्ट की गई इसमें कुल 46 पॉजिटिव मिले और 1 व्यक्ती की मौत हो गई जो जिले के बाहर का था,कोरोना से आज भी शहर और ग्रामीण में 1 भी मौत नही हुई वही 87 लोग डिस्चार्ज हुए
राहतभरी खबर ये है की जिले में अब सिर्फ 616 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 554 और ग्रामीण में 62 मरीज शामिल है