
नागपूर
नागपूर में बचे अब सिर्फ 658 एक्टिव कोरोना मरीज
नागपूर दि 23 जून: नागपूर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े स्थिर बने हुए है,जिले में 9000 से ज्यादा टेस्ट की गई और 46 पॉजिटिव मिले
नागपूर जिले में पिछले 24 घंटो में 9413 कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 46 नए कोरोना मरीज मिले इसमें शहर में 25,ग्रामीण में 20 और जिले के बाहर 1 का समावेश है
शहर और ग्रामीण में कोरोना से पिछले 24 घंटो में 1 भी मौत नही हुई वही जिले के बाहर 1 मौत का समावेश है इस तरह पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 1 मौत हुई और 97मरीज डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में अब सिर्फ 658 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 610 और ग्रामीण में 48 का समावेश है