
नागपूर
नागपूर में अब बचे सिर्फ 802 एक्टिव कोरोना मरीज
नागपूर दि 21 जून: नागपूर में कोरोना संक्रमण में कमी जारी है,जिले में अब सिर्फ 802 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है
21 जून को आई दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 5533 लोगो की कोरोना जांच की गई जिसमे 33 पॉजिटिव मिले इसमें शहर में 21,ग्रामीण 11 और जिले के बाहर के 1 का समावेश है
2 मौत भी पिछले 24 घंटो में कोरोना से हुई और 136 लोग डिस्चार्ज हुए
जिले में अब सिर्फ 802 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 799 और ग्रामीण में 3 का समावेश है