
पूर्व विदर्भ
नागपूर में आज सिर्फ 30 कोरोना पॉजिटिव मिले
नागपूर दि 14 जून: नागपूर जिले में कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या में जारी कमी आज भी जारी रही और ये संख्या 30 पर आ गई हालाकी आज टेस्ट भी कम हुए
दैनिक 14 जून की कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 6929 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 30 पॉजिटिव मिले और 3 लोगो की कोरोना से मौत हुई वही 193 लोग डिस्चार्ज हुए
जिले में अब सिर्फ 1770 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे दिन बी दिन कमी आ रही है जो की नागपूर जिले के कोरोनामुक्ति की और संकेत कर रहा है