
Breaking News
नागपूर शहर में 7000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट और 27 पॉजिटिव
नागपूर दि 12 जून: नागपूर शहर में नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है ,शहर में 7000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 27 पॉजिटिव मिले
नागपूर जिले में पिछले 24 घंटो में 9386 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 75 पॉजिटिव मिले जिसमे शहर में 27,ग्रामीण में 45 और जिले के बाहर 3 का समावेश है,वही कोरोना से 6 लोगो की मौत हुई जिसमे शहर में सिर्फ 1 मौत हुई
जिले में अब सिर्फ कोरोना के 2062 एक्टिव मरीज बचे है जिसमे शहर में 1778 और ग्रामीण में 284 का समावेश है