
IPL 2021 के बचे मैचेस के शेड्यूल का ऐलान, 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा आईपीएल
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शुरू हुए आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने कुछ समय के लिए रद्द कर दिया था और बाकी बचे मैचेस भविष्य में कराने का एलान किया था अब बीसीसीआई ने बाकी बचे मैचेस के शेड्यूल की घोषणा कर दी है
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि की. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईएएनएस से कहा, ‘आईपीएल के शेष मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे’.
फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 के सीजन को गत चार मई को स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल के इस सीजन में 31 मैच शेष हैं.
19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट के शेष मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे और उम्मीद है कि यह टी20 विश्व कप से कुछ समय पहले ही होंगे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हालांकि, टी20 विश्व कप की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.