
नागपूर
नागपूर में कोरोना खत्म होने की कगार पर,एक्टिव मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट
नागपूर दि 7 जून : नागपूर में कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है,एक्टिव मरीजों की संख्या में दिन बी दिन बड़ी कमी देखी जा रही है वही नए मिलने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है
7 जून की दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 6016 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 134 पॉजिटिव मिले वही 8 लोगो की कोरोना से मौत हुई और 430 कोरोना से डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में अब सिर्फ 3236 कोरोना एक्टिव मरीज बचे है जिसमे शहर में 2531 और ग्रामीण में 705 मरीजों का समावेश हैै