
नागपूर
नागपूर में अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़े में मामूली बढ़ोतरी
नागपूर दि 4 जून : नागपूर में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लॉकडाऊन में ढील देते हुए लगभग सभी दुकानों को दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमती दी गई,इसका असर कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में भी देखने को मिला जिसमे मामूली बढ़ोतरी हुई है
4 जून को आई दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 11354 (शहर 8545+ ग्रामीण 2809) टेस्ट की गई जिसमे 197 कोरोना संक्रमित मिले वही 10 लोगो की जान गई.428 लोग आज कोरोनामुक्त होकर डिस्चार्ज हुए
राहत की बात ये है की जिले में अब केवल 4575 कोरोना एक्टिव पॉजिटिव बचे है जिसमे शहर में 3066 और ग्रामीण में 1509 कोरोना पॉजिटिव का समावेश है