
नागपूर
नागपूर में कोरोना से होनेवाली मौत एक अंकी आंकड़े में पहुंची
नागपूर दि 3 जून : नागपूर में कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो रही है , कोरोना से होनेवाली मौत के आंकड़े में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये एक अंकी आंकड़े में पहुंच गया
नागपूर जिले की 3 जून की दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 11354 लोगो की कोरोना जांच की गई जिसमे 190 पॉजिटिव मिले वही 8 लोगो की कोरोना से मौत हुई और 529 लोग डिस्चार्ज हुए
जिले में अब केवल 4816 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 3179 और ग्रामीण में 1637 का समावेश है