
नागपूर
नागपूर में कोरोना संक्रमण खत्म होने की कगार पर,आज 203 पॉजिटिव और 12 मौत
नागपूर दि 1 जून: नागपूर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आज भी जारी रही,आज कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बड़ी गिरावट देखने को मिली जो नागपूर के कोरोना से खात्मे की और संकेत कर रहा है
1 जून को दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 10545 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे शहर में 6859 और ग्रामीण में 3686 और जिले के बाहर के 4 का समावेश है
कोरोना से 12 लोगो की जान गई जिसमे शहर में 6 ग्रामीण 2 और जिले के बाहर के 4 लोगो का समावेश है
जिले में अब केवल 5619 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 3522 और ग्रामीण में 2097 कोरोना एक्टिव मरीज है