
Breaking News
पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, इन अहम मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Bat) के जरिए देश को संबोधित करेंगे. आज का कार्यक्रम उनका 77वां संबोधन होगा. इस कार्यक्रम में पीएम देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
पीएम मोदी इस दौरान कोविड से बचाव और इसकी रोकथाम के उपायों पर जनता के सुझावों और अपने विचारों को सामने रख सकते हैं.
इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ-साथ पीएमओ पर भी सुबह 11 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क तथा आकाशवाणी समाचार वेब साइट के साथ एप पर भी प्रसारित किया जाएगा.