
नागपूर
नागपूर में आज कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़े में बड़ी गिरावट
नागपूर दि 28 मई : नागपूर जिला कोरोनामुक्ति की और अग्रसेर है,28 मई को कोरोना संक्रमण के आंकड़े और मौत के आंकड़े में बड़ी गिरावट दर्ज की गई,जिले में केवल 365 संक्रमित मिले और 11 लोगो की मौत हुई
28 मई की दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटो में 16,151 लोगो की कोरोना जांच की गई जिसमे 365 कोरोना पॉजिटिव मिले (शहर 216 +ग्रामीण 146+ जिले के बाहर 3 का समावेश है) वही 11 लोगो की कोरोना से मौत हुई
नागपूर जिले में 8093 कोरोना एक्टिव मरीज बचे जिसमे शहर में 4803 और ग्रामीण में 3290 मरीज है