
Breaking News
लॉकडाउन के चलते ‘इस’ जोड़े ने धरती की जगह हवा में की शादी
एक विवाह ऐसा भी! यह अनोखी शादी तमिलनाडु के मदुराई में हुई जहां थुथुकुडी जा रहे विमान में रिश्तेदारों के सामने जोड़े ने शादी कर ली.
जोड़े ने दावा किया कि सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे जिन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही विमान में सवार हुए थे.
बता दे, तमिलनाडु में कोरोना के मामलों के कारण सीएम स्टालिन ने 24 मई से 31 मई तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
#lockdown #marriage #airplane #southindia #newsupdates